न तो Scorpio न ही THAR, धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra की ये गाड़ी

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट भारतीय बाजार में तेजी से मशहूर हो रहा है और इस सेग्मेंट में सबसे बड़ा नाम देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा का है। कंपनी के पोर्टफोलियो में एक ऐसे मॉडल मौजूद हैं जो एसयूवी लवर्स की पहली पसंद है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में नई एक्सयूवी 700 से लेकर स्कॉर्पियो-एन और थार को पेश किया था, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, इन सभी लोकप्रिय मॉडलों के बावजूद Mahindra एक ऐसी गांड़ी है जिसे सबसे ज्यादा खरीदार मिलते हैं। अगर बिक्री के आंकड़ो पर नजर डालें तो बीते अप्रैल महीने में कंपनी ने सबसे ज्यादा Mahindra की बिक्री की है।
इस महीने Mahindra को कुल 9,617 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए महज 2,712 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 255% ज्यादा है। अचानक से Mahindra की डिमांड तेजी से बढ़ी है। वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियों कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बने है, इस दौरान इसके कुल 9,054 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के अप्रैल महीने में 7,686 यूनिट्स थी।
आपको बता दें कि, महिंद्रा दो अलग-अलग स्टाइल में घरेलू बाजार में उपलब्ध है, एक है क्लॉसिक Mahindra और दूसरा Mahindra नियो, क्लॉसिक Mahindra में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।