Advertisement

Engine Oil Change: कार में इंजन ऑयल कितने महीने बाद बदलना चाहिए, जानें तरीका

Share
Advertisement

कार कितनी किलोमीटर चलने के बाद इंजन ऑयल बदला जाता है? अकसर लोग यह सवाल पूछते हैं। कई वर्कशॉप पर मैकेनिक कार का इंजन ऑयल उंगली से रगड़कर बता देता है की इसे बदलने की जरूरत है या नहीं, क्या यह सही तरीका है। पहले आप यह जान लीजिए की 1200 से 2000 cc की कार में इंजन ऑयल अगर सेमी सिंथेटिक ऑयल डलवाते हैं तो उसे 6 महीने या 6 हजार किमी (जो भी पहले हो) पर बदल देना चाहिए। वहीं, सिंथेटिक ऑयल के यूज करते हैं तो उसे 10 महीने में या 10 हजार किमी (जो भी पहले हो) पर बदल देना चाहिए।

Advertisement

कार एक्सपर्ट कहते हैं कि ऑयल पुराना होने पर उसमें मौजूद पॉटिशयल खो देता है। जिसके बाद वह इंजन का बचाव करने की बजाए उसे धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाता है और इससे इंजन सीज होने का खतरा बनता है। इस सूरत में इंजन फिर से खोलकर बांधता पड़ता है जो बहुत खर्चीला काम है। एक्सपर्ट कहते हैं मैकेनिक के ऑयल को छूकर या उसे रगड़कर बताना की ऑयल बदलने लायक है कोई सटीक तरीका नहीं है। इसलिए निर्धारित किमी के हिसाब से ही ऑयल बदलना चाहिए।

कार में सही समय पर इंजन ऑयल बदलने से उसकी माइलेज बनी रहती है। इंजन ऑयल से कार में लुब्रीकेंट रहता है जिससे इंजन में पैदा होने वाला फ्रिक्शन कम होता है और कार की परफॉर्मेंस सुधरती है। इंजन की पिकअप पावर बनी रहती है। इंजन पार्ट्स जल्दी से खराब नहीं होते मैनटेनेंस का खर्च बचता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें