Aligarh: 70 साल की बुजुर्ग को पति ने दिया तीन तलाक

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़(Aligarh) से तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां टीचर्स कॉलोनी ने रहने वाली एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है। महिला का आरोप है कि केश दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक कोई करवाई नहीं की गयी है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से परेशान 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।
पति ने दिया तलाक, बेटी ने करी पिटाई
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला जाहिदा पत्नी मुशीफ़ अली ने बताया कि 10 जनवरी को पीड़िता की किसी बात पर उनके पति से कहासुनी हो गई। जिसके बाद पीड़िता को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी रूही खान जो की कांग्रेस पार्टी की नेत्री है। उसके द्वारा पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई है। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है, लेकिन उनकी बेटी नेत्री होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं होने दे रही हैं।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- DSP
मामले में डीएसपी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता का संपत्ति का विवाद चल रहा है। महिला पति से 20 वर्षों से अलग रह रही है। पुलिस ने ट्रिपल तलाक व मारपीट कोलेकर शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: नाली के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पति पत्नी की दर्दनाक मौत, तीन लोग घायल