Uttar Pradesh

Atul Subhash Case : निकिता के घर पर चस्पा किया नोटिस, तीन दिन के अंदर बेंगलुरु पुलिस को देना होगा जवाब

Atul Subhash Case : खुदकुशी करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी के उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित घर पर बंगलूरू पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। इस नोटिस के जरिये निकिता को तीन दिन के अंदर बंगलूरू पुलिस को जवाब देने की चेतावनी दी गई है।

देश के चर्चित सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले की छानबीन करने उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची बंगलूरू पुलिस ने शुक्रवार को डाक बंगले स्थित निकिता के ताऊ के घर पर नोटिस चस्पा किया। इसके अलावा ढालगर टोला स्थित घर पर भी नोटिस चस्पा की गई।

पत्रावत्रियों को भी देखेगी

नोटिस के जरिए तीन दिन के अंदर निकिता को मराठल्ली पुलिस स्टेशन बंगलूरू में उपस्थित होने की चेतावनी दी गई। साथ इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। इसके बाद पुलिस ने वहां से निकलकर कोतवाली पहुंचकर विचार विमर्श किया। यहां से दीवानी न्यायालय पहुंचकर मुकदमे की पत्रावत्रियों को भी देखेगी।

इस बाबत कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मामले में बंगलूरू पुलिस अगर गिरफ्तारी के लिए कहेगी तो दबिश दी जाएगी। 5 पन्ने का नोटिस घरों पर चस्पा किया गया है। निकिता को तीन दिन में बंगलूरू के पुलिस स्टेशन में पहुंचकर जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें : संसद में BJP के दिग्गज करेंगे संविधान पर चर्चा, राजनाथ सिंह करेंगे चर्चा की शुरुआत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button