Bihar : ‘अपनी मां को न्याय न दिला सका तो मेरे जीने का…’, शिकायती पत्र लिख युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
Attempt to Suicide : बिहार के पटना में एक युवक ने सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवक को रोक लिया गया. बताया गया कि घटना में युवक का हाथ जल गया है. दरअसल युवक अपनी मां की मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहा था. युवक का आरोप है कि एक बीजेपी नेता ने अपनी गाड़ी से जानबूझकर मेरी मां कुचलकर मार डाला. पीड़ित का कहना है कि वह तमाम पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा चुका हूं लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही.
CM को लिखा पत्र
युवक द्वारा लिखित एक प्रार्थना पत्र में सीएम से मामले में न्याय की गुहार लगाई गई है. युवक का आरोप है कि दाना क्षेत्र में एक बीजेपी नेता ने अपनी गाड़ी से जानबूझकर उसकी मां को टक्कर मार दी. इसमें उसकी मां की मौत हो गई.
बीजेपी नेता पर आरोप
पीड़ित का कहना है कि बीजेपी नेता बड़ा रसूखदार है. इस मामले में न्याय के संबंध में वो डीएसपी, एसपी, एसएसपी, और डीजीपी तक गुहार लगा चुका है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा. पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं युवक का कहना है कि बीजेपी नेता आपराधिक प्रवृत्ति का है.
मामले का वीडियो भी आ रहा सामने
पत्र में पीड़ित युवक राजेश ने लिखा कि अगर मैं अपनी मां को न्याय नहीं दिला सकता तो मेरे जीने का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा. इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं. वहीं इस मामले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ रहा है. जिसमें एक महिला सड़क पर अकेला जा रही है. तभी एक गाड़ी ने तेज रफ्तार से महिला को टक्कर मार दी है. पुलिस मामलें में जांच करने की बात कह रही है.
रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : इस साल और भी खास है धनतेरस, 100 वर्ष बाद बन रहा यह शुभ संयोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप