पुलिस पदाधिकारी पर छिड़का पेट्रोल, जलाने का प्रयास
Attack on Police: आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ को गई पुलिस टीम के एक पदाधिकारी पर एक युवक ने पेट्रोल छिड़क कर जानलेवा हमले का प्रयास किया। वहीं महिला पुलिस कर्मी के साथ भी हाथापाई की गई। घटना बस्ती की है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Attack on Police: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से की थी मारपीट
बताया गया कि गुरुवार देर रात सहरसा सदर थाने के पुलिस ऑफीसर वाहन चेकिंग के दौरान गश्त पर थे। चेकिंग करते हुए कुछ लड़कों की पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान वहां मौजूद बस्ती निवासी कुछ लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट और हाथापाई की। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बस्ती पहुंची।
Attack on Police: महिला पुलिसकर्मी से भी की हाथापाई
पुलिस को इस दौरान सूचना मिली कि बस्ती निवासी आवेश करनी उर्फ चुन्ना के घर कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग छुपे हुए हैं। पुलिस का आरोप है कि जैसे ही पुलिस टीम आवेश के घर जांच के लिए पहुंची तो आवेश उग्र हो गया। उसने वहां स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर एक पुलिस अधिकारी पर छिड़क दिया और आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान एक महिला पुलिस कर्मी से भी हाथापाई की गई। पुलिस के साथ अभद्रता की गई।
Attack on Police: आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया जाता है कि आरोपी जेडीयू की जिला कार्यकारिणी समिति का सदस्य भी है। सदर, सहरसा थानाध्यक्ष सुधाकार कुमार ने मामले की जानकारी दी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: बिहारः ग्रामीण चिकित्सक लामबंद…बोले, सरकार करे समायोजन