हिन्दी ख़बर की टीम पर जानलेवा हमले के मामले में गाजियाबाद पुलिस की लीपापोती
Attack on Hindi Khabar News channel Team: हिन्दी ख़बर की रिपोर्टर प्रिया राणा और टीम पर भू-माफिया और उसके गुर्गों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक सिर्फ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी राजेश पहलवान और अनिल यादव सहित अन्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.
बता दें कि हिन्दी ख़बर की महिला पत्रकार प्रिया राणा और टीम पर जानलेवा हमला हुआ था. यह हमला राजेश पहलवान नाम के भू-माफिया और उसके गुर्गों द्वारा किया गया. हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल की रिपोर्टर प्रिया राणा, कैमरामेन सत्येंद्र और हिन्दी ख़बर न्यूज चैनल के वाहन चालक जब अवैध निर्माण की कवरेज करने पहुंचे तो उनके साथ हाथापाई की गई. हिन्दी ख़बर के कैमरामैन और ड्राइवर को बंधक बना लिया गया. उनका कैमरा भी तोड़ा गया.
बता दें कि भू माफिया राजेश पहलवान की पत्नी परवेश यादव गाजियाबाद से पार्षद हैं. इस मामले पर काफी देर तक पुलिस ने चुप्पी साधे रखी. हिन्दी ख़बर की पत्रकार प्रिया राणा ने रोते हुए बताया कि अवैध निर्माण की कवरेज की लिए गए थे. इस दौरान हमारे पास आए एक व्यक्ति ने बदसलूकी की. इसके बाद जब हमने वहां की वीडियो बनाई तो वहां चार स्कार्पियो कार आईं. उसमें से उतरे लोगों ने हिन्दी ख़बर के ड्राइवर को बाहर खींचा. महिला पत्रकार से बदसलूकी की. उसके कपड़े औऱ बाल भी खींचे. कैमरामैन सत्येंद्र और ड्राइवर की पिटाई की. कैमरा तोड़ दिया गया.महिला पत्रकार का मोबाइल छीन लिया गया और उसे तोड़ दिया गया.
इस मामले में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी. वेव सिटी थाना पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक पुलिस सिर्फ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है. वहीं मुख्य आरोपियों सहित अन्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भू माफियाओं का आतंक, हिन्दी ख़बर की टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप