Attack on ED Officials: ममता बनर्जी पर भड़के अधीर रंजन, ED पर हुए हमले के लिए ठहराया जिम्मेदार

Attack on ED Officials: Adhir Ranjan angry at Mamata Banerjee, held responsible for the attack on ED
Attack on ED Officials: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। कोलकाता में आज (05.01.24) ED पर हुए हमले के लिए अधीर रंजन ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
क्या है पूरा मामला?
राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में ED ने शुक्रवार सुबह कोलकाता और उससे सटे जिले उत्तर 24 परगना में कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। इसी सिलसिले में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में सुबह साढ़े 8 बजे तृणमूल नेता व ब्लॉक एक के अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापामारी करने पहुंचे थे। छापेमारी के दौरान ही टीएमसी के समर्थकों ने ED के अधिकारियों पर हमला कर दिया। अधिकारियों की गाड़ी में भी तोड़फो की गई। इस दौरान कई अधिकारी घायल भी हुए। अधिकारियों ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई।
हमले को लेकर ममता पर भड़के अधीर रंजन
अधीर रंजन में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ममता सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “ईडी अधिकारियों पर सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों के हमले के बाद यह स्पष्ट है कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। आज वे घायल हुए हैं, कल उनकी हत्या भी हो सकती है और ये मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं होगी।”
https://twitter.com/i/status/1743178143945609395
टीएमसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
ईडी पर हुए हमले के लिए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने हमले के पीछे बीजेपी की साजिश बताई है। शांतनु ने कहा कि केंद्र जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को भड़काया, इसी वजह से जवाबी प्रतिक्रियां होती रहीं। उन्होंने कहा. “भारत की जनता रोजाना दिल्ली से तैयार होने वाली इस तरह की गहरी साजिश को देखकर निराश है। ऐसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में टीएमसी के मामले में हो रहा है। इसके विपरीत, जो व्यक्ति यह सब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है वह भ्रष्टाचार की सूची में शीर्ष पर है। कैमरे के सामने पैसे लेते हुए पाया गया। उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि वे भाजपा से हैं।”
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK