Atiq Ahmed के परिवार को मिलेगी टिकट? जानें क्या बोलीं BSP चीफ मायावती

Share

उत्तर प्रदेश मे निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर बीएसपी(BSP) प्रमुख मायावती ने सोमवार को मीडिया से बात की। इस दौरान पहले उन्होंने चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग रखी। इसके बाद उन्होंने मेयर पद के लिए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार को टिकट देने के सवाल पर बड़ा एलान कर दिया है।

दरअसल, चुनाव के एलान के बाद अटकलें चल रही थीं कि बीएसपी अतीक अहमद के परिवार को प्रयागराज से मेयर का टिकट दे सकती है। लेकिन इन अटकलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएसपी प्रमुख मायावती ने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि बीएसपी अतीक की पत्नी या उनके परिवार के किसी सदस्य की टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा, “बीएसपी चुनाव का स्वागत करती है। लेकिन बीजेपी ईवीएम से चुनाव नहीं कराकर बैलेट पेपर से चुनाव कराए।”

पहले टिकट देने की थी चर्चा

पहले अटकलें लगाई जा रहीं थीं की अतीक अहमद के भाई की पत्नी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। उमेश पाल अपहरण केस में बरी हुए अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब को प्रयागराज से बीएसपी मेयर का चुनाव लड़ाना चाहती है। जैनब परिवार की एक मात्र ऐसी सदस्य हैं जिनके ऊपर कोई आरोप नहीं है। पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीन को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी। लेकिन बाद में की देवरानी जैनब को चुनाव लड़ाने का ऑफर बीएसपी के ओर से मिलने की चर्चा तेज हो गई थी।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में परिवार के ज्यादातर लोगों का नाम आया है। इसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता प्रवीन पर साजिश रचने का आरोप लगा है, इसके बाद उनकी तलाश यूपी पुलिस हत्याकांड के बाद से कर रही है। इस वजह से शाइस्ता की जगह जैनब को टिकट का ऑफर किए जाने की चर्चा चल रही थी।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualification: मानहानि मामले में सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता सूरत कोर्ट में अपील करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें