शादी के बाद बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के दिखाई दीं अथिया शेट्टी, फैंस ने कहा एक चुटकी सिंदूर….
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे दो फेमस चेहरे केएल राहुल और अथिया शेट्टी मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किए गए है। जिसके बाद अथिया शेट्टी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। दरअसल, न्यूली मैरिड कपल शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर गए थे, जहां अथिया शेट्टी ने काफी कैजुअल कपड़े पहने हुए थे, ना ही माथे पर सिंदूर था और ना ही गले में मंगलसूत्र, जिसके बाद ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
शादी के बाद पहली डिनर डेट
डिनर डेट से बाहर आने के बाद अथिया पैपराजी को दूर हटने के लिए कहती नजर आई और गाड़ी में बैठने के दौरान उन्होंने रुककर पैपराजी के कहने पर पति केएल राहुल संग पॉज दिया। जहां शादी के बाद कई एक्ट्रेस एथनिक लुक जैसे की साड़ी-सूट में नजर आती हैं, वहां अथिया बिलकुल ही हटकर दिख रही थीं। उन्होंने ब्लू कलर की प्रिंटेड शर्ट और लाइट ब्लू कलर का डेनिम पहना हुआ था, केएल राहुल भी फाफी सिंपल लुक में दिखे। आपको बता दें कि उन्होंने सफेद टी शर्ट और डेनिम पहना था। दोनों ने पैपराजी को काफी क्यूट पोजेस दिए। अथिया काफी प्यार से केएल राहुल की तरफ देखती हुई नजर आई और दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश भी दिखे।
https://www.instagram.com/p/CnwtWxgKsK9/?utm_source=ig_web_copy_link
लगता है शादी नहीं हुई…
अथिया को इतने सिंपल लुक में देख लोगों ने अलग-अलग बयान दिए। किसी ने कहा “हिंदू परंपराओं का पालन करें” तो किसी ने कहा “कौन कहेगा इनकी शादी हुई है”। तो वहीं, कुछ लोगों ने दोनों के करियर को देखते हुए ये भी कह दिया ‘दो फैलियर एक साथ’।
23 जनवरी को हुई थी शादी
3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की शादी सुनिल शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में पूरे विधि-विधान और पारंपरिक तरीकों से हुई थी, जिसकी तस्वीरें दोनों सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। तस्वीरों में केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए।