Assembly Elections: कब होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ? निर्वाचन आयोग ने किया स्पष्ट

Assembly Elections: कब होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ? निर्वाचन आयोग ने किया स्पष्ट
Assembly Elections:कब होंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ? निर्वाचन आयोग ने किया स्पष्ट जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने सोमवार को बड़ा एलान किया। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही तैयारियां शुरू की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग बहुत जल्द केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया शुरू करेगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने आज एक प्रेस ब्रिफिंग की। इस दौरान राजीव कुमार से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्लानिंग को लेकर सवाल पूछे गए।
चार दशकों में सबसे अधीक मतदान
चुनाव आयोग प्रमुख ने बताया कि हम जल्द जम्मू – कश्मीर में चुनाव प्रक्रिया शुरु करेंगे। हम मतदाताओं के मतदान से बहुत उत्साहित हैं। जम्मू कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ जो कुल मिलाकर 58.58 प्रतिश्त और घाटी में 51.05 प्रतिश्त रहा। बता दें कि जम्मू कश्मीर संसद के निचले सदन में जम्मू, उधमपूर, श्रीनगर, बारामुला और अनंतनाग- राजौरी अनंतनाग-राजौरी से पांच सांसद है। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव हुआ। साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं उनसे पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए जा रहे है तो ? तो कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी दलों ने कहा कि विधानसभा चुनाव संसदीय चुनाव के साथ ही होने चाहिए लेकिन पूरी प्रशासनिक मशीनरी ने कहा कि यह एक साथ नहीं हो सकता। हर विधानसभा क्षेत्र में 10-12 उम्मीदवार होंगे। जिसका मतलब है कि 1000 से ज्यादा उम्मीदवारो। हर उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया कराना होगा। इस समय यह संभव नहीं था।
ये भी पढ़ेः Indigo Bomb Threat: इंडिगो-अकासा फ्लाइट में बम की सूचना, विमान ने 2 घंटे की देरी से भरी उड़ान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप