Assembly elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की लिस्ट हो सकती है जारी
Assembly elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। कल ही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया था। इसी बैठक में माना जा रहा है कि कई उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए। अब कभी भी भाजपा की सूची जारी हो सकती है। एक तरफ इसे छोड़ देते हैं तो लिस्ट जारी होने से पहले ही कई नाम निकल कर आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि कई पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही हैं। ऐसे में बीजेपी में भी बैठकों का दौरा जारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा जा सकता है। खबर है कि लगभग 6 मंत्रियों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जा सकता है। इसके अलवा कुछ मंत्रियों के टिकट कट सकते हैं। ऐसा माना जा रहा था कि मंगलवार को सूची जारी हो जाएगी।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। कांग्रेस की बात करें तो अभी किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। हालांकि चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सोमवार और मंगलवार को बैठक की थी। कुछ नाम फाइनल हो गए हैं। एक भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है। इसी तरह बीजेपी ने भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि आज बीजेपी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें : मंगोलिया ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार, रूस के स्वागत में बिछा दिया रेड कार्पेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ