Assam : म्यांमार सीमा पर लगाई जाएगी बाड़, आवाजाही पर लगाएंगे रोक : अमित शाह

Assam : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि म्यांमार सीमा पर लोगों की मुक्त आवाजाही रोकने के लिए जल्द ही बाड़ लगाई जाएगी। बांग्लादेश सीमा की तरह ही इसकी सुरक्षा की जाएगी। इससे अवैध घुसपैठ पर रोक लगेगी। अमित शाह ने कहा कि सरकार म्यांमार के साथ भारत के मुक्त आवाजाही व्यवस्था समझौते पर भी पुनर्विचार कर रही है। जल्द ही भारत इसे खत्म करेगा। एफएमआर भारत-म्यांमार सीमा के लगभग रहने वाले लोगों को बिना वीजा के एक-दूसरे के क्षेत्र में सोलह किमी तक जाने की अनुमति देता है।
गृहमंत्री शाह ने क्या कहा?
असम (Assam) के तेजपुर में सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर गृहमंत्री शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अगले 3 साल में देश नक्सली समस्या से 100 फीसदी मुक्त हो जाएगा। अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एसएसबी की सराहना करते हुए कहा कि सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ-साथ एसएसबी ने भी नक्सली आंदोलन को खत्म करने में समान रूप से योगदान दिया है।
एसएसबी ने नक्सलियों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी है
गृहमंत्री शाह ने कहा कि नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों की सीमाओं की रक्षा करने के अलावा, एसएसबी ने छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में नक्सलियों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी है। भारत सरकार ने इस पर एक डाक टिकट भी जारी किया है। यह एसएसबी के कर्तव्य के प्रति समर्पण को देश के लोगों के सामने हमेशा जीवित रखेगा।
शाह 13वें बाथो महासभा सम्मेलन में भी पहुंचे
अमित शाह तेजपुर में 13वें बाथो महासभा सम्मेलन में भी पहुंचे। शाह ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से पूर्वोत्तर में बोडोलैंड समस्या का भी समाधान हुआ। आज यह क्षेत्र हिंसा छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। बीते 3 सालों में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई।
यह भी पढ़ें – Weather: Rajasthan समेत 5 राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट
Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar