Ask SRK: शाहरुख ने बताया उनके सिल्की बालों का राज, बताया कि ‘डंकी’ ही क्यों रखा फिल्म का नाम

Share

Ask SRK: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का गाना ‘लुट पुट गया’ बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर का फैंस को इंतजार है और इसी बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों से कुछ देर गॉसिप्स किए। शाहरुख खान ने #Ask SRK सेशन में फैंस को उनसे बातें करने का मौका दिया। इस चैट सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा, “आपके बिखरे बिखरे बालों का राज क्या है?” सुनिए बॉलीवुड के बादशाह का जवाब ।

Ask SRK: आए दिन लुक्स बदलते रहते हैं

हर कुछ वक्त में अपनी हेयर स्टाइल बदलते रहते हैं। फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के दौरान उन्होंने अपने लुक्स में काफी बदलाव किए और अब फिल्म डंकी में वह फिर एक बार काफी रोमांटिक लुक में दिखेंगे।

शाहरुख ने बताया अपने बालों का राज

शाहरुख खान के एक फैन ने जब उनके बालों के बारे में सवाल किया तो किंग खान ने जवाब दिया, “आमला, भृंगराज और मेथी लगाता हूं।” शाहरुख खान का यह जवाब फन में था या सीरियस, कहना मुश्किल है।

SRK ने ‘डंकी’ क्यों रखा फिल्म का नाम?

किंग खान की अगली फिल्म का नाम ‘डंकी क्यों है? यह पूछने पर शाहरुख खान ने अपने एक फैन को बताया, “दो सीमाओं के बीच सफर करने की अवैध प्रक्रिया को ‘डंकी’ कहा जाता है। यह कुछ कुछ फंकी, हंकी और मंकी जैसा साउंड करता है।”

फिर 1000 करोड़ क्रॉस करेगी SRK की फिल्म ?

फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसका टीजर वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म से उम्मीद है कि यह शाहरुख खान की एक और 1000 करोड़ क्रॉस करने वाली मूवी होगी।

ये भी पढ़ें-Shaheen Bagh: शाहीन बाग में बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *