Advertisement

Bihar : राजगीर में महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, चीन ने थाइलैंड को 15-0 से दी मात

Share
Advertisement

Asian Hockey Champions Trophy : बिहार के राजगीर में आज से महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया. इसके पहले दिन तीन मैच खेले गए. वहीं रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस आयोजन की शुरुआत हुई. आज भारत और मलेशिया के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी स्टेडिएम में पहुंचे और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. वहीं इस दौरान शानदार आतिशबाजी ने समारोह में चार चांद लगा दिए.

Advertisement

10 दिन तक होगा आयोजन

रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही 10 दिनों तक चलने वाला हॉकी महाकुंभ का आयोजन हो चुका है। आयोजन के मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण डीएम एसपी नालंदा समेत एशिया हॉकी फेडरेशन के कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। इस हॉकी महाकुंभ में भारत चीन जापान दक्षिण कोरिया मलेशिया थाईलैंड शामिल है। वही पहला मैच जापान और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुआ। राजगीर में बिहार वूमेन एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पूरा स्टेडियम दर्शक एवं वीआईपी दशकों से खचाखच भरा रहा।

जापान और कोरिया के बीच टाई

चीन ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड को 15-0 से मात दी। दोपहर 2:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में चीन की टीम ने एकतरफा खेल दिखाया और थाईलैंड पर अपना दबदबा बनाए रखा। चीन की खिलाड़ियों ने पूरे मैच के दौरान आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार गोल किए, जबकि थाईलैंड की टीम को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस बड़ी जीत के साथ चीन ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। वही जापान और कोरिया के बीच टाई रहा। सीएम नीतीश कुमार भारत और मलेशिया के बीच लाइव मैच देखने को लेकर राजगीर पहुंचे।

सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया एवं खिलाड़ियों से मिलकर उसका हौसला भी बढ़ाया। भारत और मलेशिया के मैच के पूर्व जमकर आतिशबाजी भी हुई।

रिपोर्टः ऋषिकेश, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बीजेपी हारेगी और उत्तरप्रदेश में कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *