Patna: चौबे जी बोले… मान सहित विष पीके शंभु भए जगदीश, मान रहित अमृत पियो, राहु कटायो शीश

Ashwni Chaubey to media

Ashwni Chaubey to media

Share

Ashwni Chaubey to media: पटना केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात भी की. अश्विनी चौबे ने एक ओर जहां बीजेपी का आभार जताया तो वहीं टिकट न मिलने पर बातों बातों में बहुत कुछ कहा. इस दौरान उन्होंने एक चौपाई के माध्यम से अपनी वेदना व्यक्त की. अश्विनी चौबे ने कहा… मान सहित विष पीके शंभु भए जगदीश, मान रहित अमृत पियो, राहु कटायो शीश.

उन्होंने कहा कि आज के ही दिन जयप्रकाश नारायण अपने आवास से जनहित के लिए सड़क पर उतरे. इस बात को पचास साल हो गए. संयोग है कि आज ही के दिन मैं 72 वर्ष का हो गया हूं. मैं 74 के आंदोलन से जेपी सैनानी हूं.

उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है। मैंने कभी कुछ नहीं मांगा. ईमानदारी और संघर्ष ही मेरे जीवन की पूंजी है. कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया है. हम टिकट बांटने वालों में से थे । यह टिकट नहीं काटा है. मुझे पार्टी में जो सम्मान दिया है आगे सम्मान देने की बात हमारी है।

मैं नाराज नहीं हूं मैं बाहर का नही हूं। मैं बक्सर का हूं बक्सर का ही बनकर कर रहूंगा। जहां तक आप सब जानते हैं। अश्विनी चौबे ने कहा हम रामकाज के लिए हैं, जो हो गया सो हो गया अबकी बार 400 पार होगा। इस दौरान अश्विनी चौबे ने एक और चोपाई पढ़ते हुए कहा… ‘तुलसी भरोसे राम निर्भय होकर सोए, अनहोनी होनी नहीं, होनी हो सो होए’.

उन्होंने कहा मेरा कसूर क्या है यह तो बताओ. मैं 1966 से लगातार संघर्ष कर रहा हूं । 58 साल की तपस्या है मेरी। उन्होंने कहा मैं आज चुप्पी तोड़ रहा हूं. मीडिया में बातें आ रही हैं. कि मेरा क्या कसूर है. मैं बक्सर से लेकर पूरे देश में सक्रिय राजनीति में रहा हूं. क्या मेरा यही कसूर है. मैं आरएसएस का स्वयंसेवक बाल्यकाल से हूं. ये दूसरी पीढ़ी हमारी है. 14 साल तक भगवान राम बनवास गए थे । मैंने विद्यार्थी परिषद में राजनीति की. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का अध्यक्ष रहा.

लोकसभा, विधानसभा में कभी पराजय का मुंह नहीं देखना पड़ा. लेकिन आज बहुत सारे लोग जो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं. मैं गिरगिरट की तरह रंग बदलने वाला नहीं हूं. लोगों ने कयास किया, कि चौबे जी शायद सन्यास ले लेंगे. मैं सक्रिय राजनीति में रहूंगा. चौबे शेर की तरह दहाड़ने वाले शख्स हैं. हम भीगी बिल्ली नहीं. बीजेपी ने मुझे सब कुछ बिन मांगे दिया. कभी कुछ नहीं मांगा. टिकट कटने पर बोले, यह तो आप उनसे पूछिए. मुझे तो प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: काम हमने किया, अब कोई झूठा प्रचार करे तो करता रहे-सीएम नीतीश कुमार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें