Delhi: आज भी CM Kejriwal ईडी के सामने नहीं होगें पेश
Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। दरअसल, आम आदमी पार्टी का कहना है कि मामला कोर्ट में है। और कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को है। तो रोज समन भेजने की बजाय ईडी कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए आप ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे। और मोदी सरकार इस Delhi तरह दबाव ना बनाये।
(ED) ने केजरीवाल को 7वां समन भेजा था
बता दें, कि इससे पहले, (ED) ने 22 फरवरी को अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजा था। हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी हाल में ही दावा किया था कि (CBI) अगले कुछ दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। वहीं दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जैसे ही कांग्रेस और आप के बीच सीट-बंटवारे की बातचीत को अंतिम रूप देने की खबरें आनी शुरू हुईं, (ED) ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में केजरीवाल को सातवां समन भेज दिया।
जानें क्या है पूरा मामला?
वहीं जांच एजेंसियों के अनुसार, शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की उत्पाद शुल्क नीति ने अनुमति दी गई और कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। और इस आरोप का AAP ने बार-बार खंडन किया। तो वहीं जुलाई, 2022 में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना द्वारा इसके कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं और खामियों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। इस मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर