Arvind Kejariwal Goa Visit: अचानक रद्द हुआ गोवा दौरा, पार्टी ने बताई वजह..

Arvind kejriwal canceled his goa visit
Arvind Kejariwal Goa Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह ही वे भी अपनी आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनाव तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। हाल ही में चुनावों का आंकलन करने वे दो दिनों के गोवा दौरे पर जाने वाले थे, पर ख़बरों के मुताबिक उन्होंने अपना ये दौरा अचानक से रद्द कर दिया है।
अगले सप्ताह करेंगे गोवा का दौरा
आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के मुतबिक केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण गोवा का दौरा स्थगित कर दिया है। पार्टी के एक सूत्र ने कहा है कि अब केजरीवाल अगले सप्ताह गोवा के दौरे पर जाएंगे।
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी ने अपने पहले उम्मीद्वार की घोषणा भी कर दी है। बता दें कि हाल ही में केजरीवाल भाजपा के गढ़ गुजरात दौरे पर थे। जहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने आदिवासी नेता चैतर वसावा (Chaitar Vasawa) को भरूच सीट से आम आदमी पार्टी का पहला लोकसभा उम्मीद्वार घोषित किया।
ये भी पढ़ें: भगवान राम ने यहां 12 साल किया था वास, इस स्थान में स्नान करने से होते है दुख-दर्द, दूर
चैतर वसावा से जेल में मिले केजरीवाल
दरअसल, चैतर वसावा पर नर्मदा जिले के वन विभाग के एक कर्मचारी को अपने घर बुलाकर पीटने के अलावा फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। 4 नवंबर को FIR दर्ज होने के बाद वसावा फरार हो गए थे और हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने 15 दिसंबर को सरेंडर कर दिया था। वसावा तभी से जेल में हैं।
अपने गुजरात दौरे पर सीएम केजरीवाल ने जेल जाकर चैतर वसावा और उनकी पत्नी शकुंतला बेन से मुलाकात की थी। उन्होंने चैतर वसावा की गिरफ्तारी को बीजेपी सरकार की साजिश बताई और उन्हें जल्द आजाद कराने का वादा भी किया।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK