किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे सेना : राजनाथ सिंह

New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारतीय सेना को किसी भी परिस्थिति (Situation) से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। राजनाथ सिंह ने सेना के कमांडरो से बातचीत में उनसे इजरायल-हमास जंग का जिक्र किया। सिंह ने कहा कि हो सकता है कि बॉर्डर पर हमें भी ऐसी किसी परिस्थिति से दो चार होना पड़ें। इसलिए, सेना को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इजरायल-हमास जंग से सेना ने ली सीख
इजरायल-हमास जंग से सीख लेकर भारतीय सेना ने इन दिनों इन मुद्दों पर भी रिसर्च करनी शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने ऐसी किसी संभावित घटना से निपटने के लिए मेक इन इंडिया के तहत एंटी-ड्रोन सिस्टम, लॉजिस्टिक्स यूएवी, लोइटर गोला-बारूद, ग्राउंड सेंसर की खरीददारी करनी शुरू कर दी है।
सुरक्षा तैयारियों की हुई समीक्षा
भारतीय सेना ने एंटी ड्रोन सिस्टम, लॉजिस्टिक यूएवी के साथ-साथ दो चरणों में लगभग दो हजार करोड़ रुपये की आपातकालीन खरीददारी की है। गाजा पट्टी पर हमले के बाद सेना, इंटेलिजेंस युनिट और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने साथ में कई चरणों की बैठकें करके इस पूरे मामले को समझा है और भविष्य में ऐसी किसी स्थिति को भारत के नजरिए से समझ कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की है।
कोस्टल प्वाइंट्स की जानकारी कर रहे हैं एकत्र
इजरायल-हमास जंग के बाद नेवी ने भी अपनी तैयारियों की समीक्षा की। भारत के कोस्टल क्षेत्रों में नेवी ने मुंबई हमलों और इजरायल पर हुए हमलों के बीच कोस्टल रीजन में सुरक्षा कड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी मछुआरों की जांच कर रहे हैं और कोस्टल प्वाइंट्स की जानकारी एकत्र कर रहे हैं। मुंबई से जुड़ी समुद्री बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा की जा रही है। क्योंकि मुंबई में हमले के दौरान आतंकियों ने चबाड़ हाउस को निशाना बनाया था।
यह भी पढ़े : Patna: भाजपा नेता सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर तंज