तनिष्क शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा गया, पुलिस के 5 जवान भी घायल

Araria :

तनिष्क शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी चुनमुन झा मुठभेड़ में मारा गया, पुलिस के 5 जवान भी घायल

Share

Araria : बिहार के अररिया जिले में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी चुनमुन झा को एनकाउंटर में मार गिराया गया। चुनमुन झा आरा के तनिष्क शोरूम लूटकांड में शामिल था, जहां से 10 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। इसके अलावा, डेढ़ साल पहले पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई लूट का भी वह मुख्य आरोपी था। इस मुठभेड़ में एसटीएफ और अररिया पुलिस के पांच जवान घायल हो गए।

चुनमुन का सहयोगी भागने में कामयाब रहा

पुलिस के अनुसार, चुनमुन झा अपने दो सहयोगियों के साथ भागने की फिराक में था, जब एसटीएफ और अररिया पुलिस ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के थाल्हा नहर के पास उसे घेर लिया। अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस दौरान चुनमुन झा को चार गोलियां लगीं, जबकि उसका एक सहयोगी मौके से फरार हो गया। घायल चुनमुन को इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

एनकाउंटर में 5 पुलिसकर्मी हुए घायल

मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों में एसटीएफ के इंस्पेक्टर मोहम्मद मुश्ताक, नरपतगंज थाने के एसएचओ कुमार विकास, एसटीएफ के ड्राइवर नागेश, एसटीएफ के सदस्य शहाबुद्दीन अंसारी और दीपक कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

क्या है आरा का तनिष्क शोरूम लूट कांड?

आरा के तनिष्क शोरूम लूटकांड की बात करें तो यह घटना 10 मार्च को बिहार के भोजपुर जिले में घटी थी, जब दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से करोड़ों के गहने और नकदी लूट लिए थे। हैरानी की बात यह थी कि छह से सात की संख्या में आए लुटेरे करीब आधे घंटे तक शोरूम के अंदर मौजूद रहे और बाहर किसी को भनक तक नहीं लगी। इस वारदात के बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी थी और अब चुनमुन झा के एनकाउंटर के साथ ही इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बिहार में एसटीएफ और पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध पर नकेल कसने के रूप में देखा जा रहा है। अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस अब फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए और भी सख्त रणनीति अपनाने की तैयारी कर रही है

यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रहा IPL 2025 का महाकुंभ, KKR और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें