App: मलेरिया और डेंगू की पहचान करने में करेगा या ऐप मदद
App: हर साल बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया के मच्छरों से लगभग 4 लाख मौतें होती हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी होता है कि जिस मच्छर ने व्यक्ति को काटा है. वो किस प्रजाति का है. कई जगह पर तो टेस्ट करने वाली किट की कमी की वजह से डेंगू और मलेरिया की बीमारी की पहचान नहीं हो पाती है. ये पता करने के लिए आज हम आप को एक ऐसे ऐप के बारे में बताता है जिस की मदद से आप डेंगू और मलेरिया की बीमारी की पहचान कर सकते है।
जानिए ऐप के बारे में
अमेरिका की John Hopkins University launches ‘VectorCam’ को डेवलप किया है. वैज्ञानिकों की टीम ने यूगांडा के मच्छरों की प्रजातियों की टेस्टिंग की है. टेस्टिंग करने के बाद मच्छरों की डिटेल्स को ऐप में डाला गया है. तब इस ऐप में सफलता मिली है. ऐप की मदद से मच्छर की फोटो क्लिक करने पर संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
बिल गेट्स ने की ऐप की तारीफ
बिल गेट्स ने ऐप की तारीफ की है गेट्स ने कहा, कई जगहों पर मच्छरों की निगरानी के लिए अभी भी हाथ से कागजी फॉर्म भरना होता है, जिसके बाद इन्हें ट्रांसपोर्ट किया जाता है और फिर कम्प्यूटर सिस्टम में इन्हें मैन्यूअली भरा जाता है, जब तक यह डेटा अधिकारियों के पास पहुंचता है. तब तक यह कई सप्ताह या महीनों पुराना हो चुका होता है. बिल गेट्स ने इस ऐप को अच्छा बताया है और इस ऐप को बेहतरीन इनोवेशन बताया है।
ये भी पढे़ं-Netflix के इस सस्ते प्लान में मिलेंगे दमदार ऑफर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप