बूथ एजेंटों से मिले कलायत से AAP उम्मीदवार अनुराग ढांडा
Anurag Dhanda meet with booth agents : आम आदमी पार्टी के कलायत से उम्मीदवार और राज्य में पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर बूथ एजेंटों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही सभी एजेंटों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए और कलायत की जनता से भी ज्यादा से ज्यादा शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की।
अनुराग ढांडा ने बताया कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर अपना चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी हर गरीब की लड़ाई लड़ रही है। कलायत क्षेत्र में आज तक लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। हम कलायत के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार कलायत के लोग बदलाव चाहते हैं। क्योंकि 30 साल से कलायत पर तीन राजपरिवारों का कब्जा था। कलायत की जनता ने इन सभी को बार-बार मौका देकर दख लिया। लेकिन कलायत की आज तक प्रगति नहीं हुई। इस बार कलायत की जनता के सामने आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प के तौर पर खड़ी है।
उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव है। इस बार आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सबसे पहले कलायत क्षेत्र में पीने का पानी हर घर तक पहुंचाने और गंदा पानी बाहर निकालने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कलायत वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने और मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
(प्रेस विज्ञप्ति)
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, कलायत
यह भी पढ़ें : Punjab : 40,000 रुपये की रिश्वत लेते अग्निशमन विभाग के अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप