‘इस संकट की घड़ी में केंद्र…, विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…पांच दिन से लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है… ऐसी बारिश 50 सालों में कभी नहीं हुई है, लोगों को परेशानी हो रही है। मैं मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की टीम को धन्यावाद करूंगा कि इस कठिन परिस्थिति में राज्य सरकार और अन्य फोर्स लगे हुए हैं…संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ खड़ी है…”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अभूतपूर्व संकट की स्थिति है…बारिश के कारण जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हुई…जब से यह संकट की स्थिति पैदा हुई, प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिन-रात काम किया और केंद्र ने भी भरपूर सहयोग किया। NDRF की टीमें यहां लगातार काम कर रही हैं…इतने भयानक जल प्रलय के बाद भी मानव जीवन का नुकसान बहुत न्यूनतम हुआ है…ड्रोन के ज़रिए फंसे हुए लोगों तक खाने के पैकेट, दूध और पानी पहुंचाया जा रहा है…युद्ध स्तर पर सफाई का काम चल रहा है…पशुपालन की टीमें भी लगातार काम कर रही हैं… इस क्षेत्र में फसलों को भी बहुत नुकसान हुआ है, लगभग 2 लाख किसान प्रभावित हुए हैं। नुकसान का आकलन करने का काम शुरू हो गया है…”
ये भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक हल्की हवा के साथ हुई झमाझम बारिश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप