Delhi NCRHaryanaराज्य

1300 साल पुरानी विरासत पर खतरा! अनंगपुर गांव बचाने की लड़ाई में ‘AAP’ की एंट्री – सरकार से सीधी टक्कर!

AAP Support Anangpur : हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अनंगपुर गांव को बचाने के लिए रविवार को आयोजित महापंचायत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सभी को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि 1300 साल पुरानी अनंगपुर गांव की विरासत को मिटाने की साजिश के खिलाफ अब गांव‑देहात एकजुट हैं. जब सब साथ होंगे, तो भाजपा सरकार को झुकना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने एकजुटता दिखाई तो केंद्र सरकार को कानून वापस लेना पड़ा. अगर केंद्र सरकार अपने फ़ायदे के लिए अध्यादेश लाकर कोर्ट का फैसला पलट सकती है, तो लाखों लोगों को बचाने के लिए भी अध्यादेश ला सकती है.

किसानों से सीख लेकर संघर्ष को तैयार रहें – सौरभ भारद्वाज

फरीदाबाद के अनंगपुर गांव में रविवार को आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज से तीन साल पहले किसानों ने केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की थी। पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आकर बैठ गए. मीडिया ने किसान को नहीं दिखाया, मगर वे डटे रहे. गर्मी‑सर्दी झेली, बरसात में सब कुछ भीग गया, 600 किसान मर गए, फिर भी किसान डटे रहे और एक साल बाद केंद्र सरकार को हार माननी पड़ी और किसान जीत गए.

सरकार को गांव वालों के साथ खड़ा होना चाहिए: भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अनंगपुर गांव को बचाने के लिए हम सबको एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी और इसके लिए हम सभी को तैयार होना पड़ेगा. अगर हम सभी एकजुट रहेंगे, तो जीतेंगे और सरकार को झुकना पड़ेगा. आज सरकार हर जगह एक बहाना बनाती है कि कोर्ट का आदेश आ गया. लेकिन कोर्ट तो सरकार ही गई थी. कोर्ट में सरकार गांववालों के खिलाफ गई थी. एक तरफ सरकार लड़ेगी, दूसरी तरफ गांव वाले, तो सरकार ही जीतेगी, क्योंकि सरकार के पास बड़े‑बड़े वकील हैं. गांव वाला तो हारेगा. सरकार को गांव वालों के लिए लड़ना चाहिए; सरकार को गांववालों की तरफ से मुकदमे लड़ने चाहिए. लेकिन आज सरकार गांववालों के खिलाफ मुकदमे लड़ कर उन्हें हरा रही है.

सरकार अपने हित में कोर्ट के फैसले पलट सकती है: भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब दिल्ली की चुनी हुई सरकार को ताकत देने का आदेश दिया, तो एक हफ्ते के अंदर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाया, लेकिन सरकार को यह पसंद नहीं आया और एक हफ्ते में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया। जब सरकार को अपने मन की करनी होती है, तो न कोई हाई कोर्ट और न सुप्रीम कोर्ट होता है. केंद्र सरकार एक हफ्ते के अंदर अध्यादेश लाती है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देती है. केंद्र सरकार जिस दिन चाहे, कोर्ट का आदेश पलट सकती है. आज सरकार कोर्ट का नाम इसलिए ले रही है, क्योंकि कोर्ट जो कर रहा है, उसमें सरकार को फ़ायदा दिख रहा है.

अनंगपुर में बुलडोज़र चला तो ‘आप’ खड़ी होगी सामने

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं सब से एक वादा चाहता हूं. मैं और “आप” के कई विधायक साथी यहां आए हैं. हम वादा करते हैं कि जिस दिन बुलडोजर अनंगपुर गांव में आएगा, एक आवाज कर देना. दिल्ली से पूरी आम आदमी पार्टी अनंगपुर गांव में खड़ी होगी. अगर हम सब अनंगपुर गांव में बुलडोजर के सामने खड़े हो गए, तो किसी में इतनी ताकत नहीं कि वह हमें हिला सके. केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार जिस तरह लाखों लोगों को बेघर करना चाह रही है, उसमें बड़ी संख्या में हमारे गुर्जर समाज और गांव‑देहात के भाई शामिल हैं. अगर केंद्र सरकार अपने फ़ायदे के लिए अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट सकती है, तो लाखों लोगों को बचाने के लिए भी अध्यादेश लाया जाए. प्रतिनिधिमंडल में ब्रह्म सिंह तंवर, महाबल मिश्रा, सहीराम पहलवान, रमेश पहलवान, कृष्ण जाखड़ समेत गुर्जर समाज के पार्षद शामिल रहे.

अनंगपुर की विरासत बचाने को गांव-देहात एकजुट

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि आज अनंगपुर गांव में भाजपा सरकार के बुलडोज़र के खिलाफ हुई महापंचायत; इस लड़ाई में हम सब मजबूती से अनंगपुर गांव के लोगों के साथ हैं. 1300 साल पुरानी विरासत को मिटाने की साज़िश के खिलाफ अब गांव‑देहात एकजुट हैं. जब सब साथ होंगे, तो भाजपा सरकार को झुकना ही पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बैन? आतिशी ने दी चेतावनी, मिडिल क्लास पर मंडरा रहा बड़ा संकट!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button