Amritsar News: श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर इत्र के प्रयोग पर रोक!

Amritsar News: मिली जानकारी के मुताबिक सिख विद्वानों ने ऐसा करने की मांग की थी। दरअसल, परफ्यूम में कई हानिकारक रसायन भी होते हैं।
Amritsar News: श्री अकाल तख्त साहिब से सिख संगत के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर इत्र का इस्तेमाल अब नहीं किया जा सकता। इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के दौरान पालकी साहिब पर इत्र छिड़का जाता था, पर अब ऐसा नहीं होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक सिख विद्वानों ने ऐसा करने की मांग की थी। दरअसल, परफ्यूम में कई हानिकारक रसायन भी होते हैं। सिख शिष्टाचार में शराब का सेवन करना गलत माना गया है, जिसके चलते अब यह निर्णय लिया गया है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर इत्र का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाएगा।
सिख विद्वानों के अनुसार इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर किसी भी प्रकार के इत्र का प्रयोग नहीं किया जाता था और जहां भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाता था, वहां धूप जलायी जाती थी ताकि संगत को सुगंध मिले। लेकिन कुछ साल पहले गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास इत्र का इस्तेमाल किया जाने लगा।
दरअसल, यह परफ्यूम आयुर्वेदिक पद्धति से गुलाब या अन्य फूलों से तैयार किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से बाजारों में मिलने वाले महंगे परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाने लगा है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया कि इसमें अल्कोहल और हानिकारक रसायन भी होते हैं। लेकिन जब सिख विद्वानों ने इस ओर ध्यान दिलाया तो अब यह प्रथा बंद कर दी गई है।
बता दें कि इससे पहले श्री हरमंदिर साहिब और अन्य गुरुद्वारों में पालकी साहिब के आगमन के दौरान श्रद्धालुओं की मौजूदगी में इत्र छिड़का जाता था।
यह भी पढ़ें – दिल्ली में आज भारत-अफगानिस्तान का मैच, इन रास्तों पर लगेगा डाइवर्शन