Punjab News: गठबंधन को अंतिम रूप देने दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीजेपी नेताओं के साथ होगी चर्चा

amrinder singh
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरूवार को दिल्ली पहुंचे है. कैप्टन बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के गठबंधन को अंतिम रूप देने पहुंचे है. कैप्टन अमरिंदर अगले तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान टिकट और सीट शेयरिंग पर बातचीत की जाएगी. क्योंकि कैप्टन ने जिला स्तर पर अपनी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा खड़ा करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सीटों को लेकर तस्वीर स्पष्ट होने के बाद दोनों पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में जोर लगा सकती है.
गजेन्द्र सिंह शेखावत से करेंगे मुलाकात
बता दे कि, सबसे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह गह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब में बीजेपी 70 सीटों पर चुनाव चाहती है और कैप्टन की पार्टी को 35 सीट देना चाहती है.
पंजाब लोक कांग्रेस का पहला चुनाव
पंजाब में पंजाब लोक कांग्रेस के लिए इसलिए कम सीटें छोड़ी जा रही है क्योंकि, यह लोक कांग्रेस का पहला चुनाव है. पार्टी का निचले स्तर पर ढांचा नहीं बन पाया है. हालांकि अभी कैप्टन और शीर्ष नेतों की मुलाकात के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा.