बंगाल में अमित शाह का बड़ा बयान, बोलें- सीएए इस देश का कानून है और हम इसे लागू कर के रहेंगे

आज कोलकाता में विक्टोरिया हाउस के सामने अमित शाह ने एक रैली की। उनका कहना था कि आज जिस बंगाल में सुबह-सुबह रविंद्र संगीत सुनाई देता था, वह बम धमाकों से गूंज रहा है।
पूरे देश में बंगाल में चुनावी हिंसा सबसे अधिक होती है। वो बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पा रही है। ममता बनर्जी पहले घुसपैठ के मुद्दे पर संसद को बोलने नहीं देती थीं, लेकिन आज घुसपैठियों को खुलेआम वोटर कार्ड और आधार कार्ड मिल रहे हैं, और ममता बनर्जी चुप हैं।
जिस राज्य में इतनी घुसपैठ होती हो वहां विकास कैसे हो सकता है, इसीलिए ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रही हैं। आज मैं स्पष्ट रूप से कहता हूँ कि CAA देश का कानून है और हम इसे लागू करेंगे। यहाँ से आए सभी हिंदू भाइयों बहनों को इस देश पर उतना ही अधिकार है जितना आपका और हमारा है।
बंगाल में होती है सबसे ज्यादा चुनावी हिंसा
अमित शाह ने कहा कि 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा. तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है. ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं। प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं।
ये भी पढ़ें: तेलंगाना राज्य की 119 सीटों पर मतदान, BRS, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला