जब पश्चिमी यूपी के दंगे में लोग मर रहे थे, तब अखिलेश सैफई में डांस देख रहे थे…शर्म आनी चाहिए- अमित शाह

Amit Shah
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां सालों तक आपने मुलायम सिंह परिवार को वोट दिया लेकिन यह ऐसा परिवार है जो जीतने पर भी नहीं आता है और हारने पर भी नहीं आता है…”
Amit Shah: अमित शाह ने कहा सदियों से हमारा कन्नौज, दुनियाभर में इत्र की खुशबू पहुंचाता है और जब G20 वाले आए तो हमारे नेता मोदी जी ने सबको कन्नौज का इत्र भेंट किया है। इसके अलावा, रामलला को जो इत्र जाता है, वो भी यहीं से जाता है।
अमित शाह ने कहा जब कोरोना के टीके लग रहे थे, तब अखिलेश यादव ने बयान दिया कि टीका मत लगवाओ, ये मोदी टीका है। शर्म करो अखिलेश बाबू, कोरोना जैसी महामारी में राजनीति करते हो, आपके भरोसे अगर देश होता तो लाशों के ढेर लग जाते। ये तो नरेन्द्र मोदी हैं, जिन्होंने देश को कोरोना से बचाया।
अमित शाह ने कहा यहां वर्षों तक मुलायम सिंह जी के परिवार को आपने वोट दिया। ये ऐसा परिवार है, जो जीतता है तो भी बाद में नहीं आता है और हारता है तो भी नहीं आता है। कन्नौज वालों, कोरोना की विकट महामारी के दौरान अखिलेश जी या डिंपल जी यहां आए थे? सुबृत पाठक जी यहां थे, जिन्होंने सबको मुफ्त टीका लगवाया।
अमित शाह ने कहा ये परिवारवादी पार्टियां हैं, इनको परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। सपा में नेता जी गए, अखिलेश जी आ गए, इसके बाद डिंपल जी को ले आए। ये यादव समाज के खैरख्वाह नहीं हैं। इन्होंने 5 टिकट दिए, कन्नौज से अखिलेश यादव लड़ रहे हैं, मैनपुरी से डिंपल जी लड़ रही हैं, फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय लड़ रहा है, बदायूं से आदित्य यादव लड़ रहा है, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव लड़ रहे हैं।
अमित शाह ने कहा जब दंगे हो रहे थे, पश्चिम में लोग मर रहे थे, तब आप (अखिलेश यादव) सैफई में मनोरंजन कर रहे थे, डांस देख रहे थे। आपको शर्म आनी चाहिए अखिलेश।
ये भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस पर CM योगी का हमला, क्षेत्र और जाति के नाम पर लड़ाते हैं रामद्रोही
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप