अब कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है, पूरी तरह समाप्त कर दिया : अमित शाह

अमित शाह

अमित शाह

Share

Amit Shah Statement : जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत के दो गुटों (जे एंड के पीपुल्स मूवमेंट और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट) ने अलगाववाद को छोड़ दिया है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार की एकजुटता की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है। हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें।

एक कट्टपंथी अलगाववादी एडवोकेट मोहम्मद शफी रेशी ने तोड़ा था नाता

जानकारी के लिए बता दें कि एक कट्टरपंथी अलगाववादी एडवोकेट मोहम्मद शफी रेशी ने हुर्रियत कॉन्फेंस और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट डीपीएम को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल विशेषकर किसी अलगाववादी संगठन से जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कश्मीर की आजादी या कश्मीर को भारत से अलग करने का समर्थक है, से कोई सरोकार नहीं है।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड में 6.7 तीव्रता का भूकंप, समुद्र तटों से दूर रहने की दी गई सलाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें