महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह, ‘कांग्रेस झूठ फैला रही आरक्षण समाप्त कर देंगे, राहुल बाबा हमारे पास…’

Amit Shah
Amit Shah: महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस झूठ फैला रही है कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिली, तो ये आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा हमारे पास 2 टर्म से पूर्ण बहुमत है, हमने अपने बहुमत का उपयोग कभी भी आरक्षण को हटाने के लिए नहीं, बल्कि धारा 370 को हटाने और ट्रिपल तलाक को समाप्त करने के लिए जरूर किया है। जब तक भाजपा राजनीति में है, तब तक न हम आरक्षण हटाएंगे और न हटाने देंगे। ये हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस आज बाबा साहेब का नाम लेकर आज वोट मांगने के लिए घर घर घूम रही है।लेकिन 1954 के उपचुनाव में बाबा साहेब के खिलाफ मोर्चा लगाने का काम इसी कांग्रेस ने किया था…यही कांग्रेस थी जिसने 5 दशक तक शासन करने के बाद भी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया…भाजपा ने बाबा साहेब से जुड़े हुए पांचों तीर्थ स्थानों को विकसित करके, बाबा साहेब को युगों-युगों तक अमर करने का काम किया।”
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने जताया विश्वास, मोदी के गले का हार बनेंगी यूपी व उत्तराखंड की सभी 85 सीटें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप