‘BSF ने पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से दिया…’, अलंकरण समारोह में बोले गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Amit Shah Operation Sindoor : केंद्रीय गृह अमित शाह ने आज यानी 23 मई, 2025 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अलंकरण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की, साथ ही ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया है। हमने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है। बीएसएफ और सेना ने दुनिया के सामने उदाहरण रखा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ”बीएसएफ ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में हिस्सा लिया है और उसको पूरा भी किया है। नक्सलवाद हो, आतंकवाद हो या उत्तर पूर्व में शांति व्यवस्था करनी हो, आप सभी ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया है। बीएसएफ और सेना ने अभी ही एक उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया है।”
गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
केंद्रीय गृहमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर, पीएम मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, सेना की मारक क्षमता और सूचना संग्रहण की सटीकता की वजह से पूरा हुआ है। पाकिस्तान ने सालों से कई घटनाएं हमारे यहां की पर हम संरक्षणात्मक प्रक्रिया अपनाते रहे। हमने उचित जबाव नहीं दिया।”
उन्होंने कहा, 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनी तब उस समय सबसे बड़ा हमला उरी में हमारे जवानों पर हुआ। जिसका जवाब हमने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए दिया। पाकिस्तान में घुसकर हमारे जवानों ने आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया। पुलवामा में हमला हुआ तो भारत की सेना ने एयर स्ट्राइक करके उरी से कठोर जवाब दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम का जवाब है’
उसके बाद पहलगाम में पाक प्रेरित आतंकियों ने हद ही कर दी। निर्दोष यात्रियों को उनके परिवार और बच्चों के सामने उनसे धर्म पूछकर निर्ममता पूर्वक चुन-चुन कर हत्या कर दी। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से कहा था कि इसका उचित जवाब दिया जाएगा। और ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब है।
शाह ने कहा, आज हमारी सेना की मारक क्षमता की प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है। दुनिया भर में कई जगह आतंकियों को जवाब दिया गया है, लेकिन भारत ने अलग जवाब दिया। 8 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया और 9 आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया। हमने सिर्फ और सिर्फ आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया। हमने न सेना के अड्डों को छुआ और न किसी एयरबेस को छुआ। हमने तो हमला आतंकियों पर किया था, लेकिन 8 मई के बाद हमारी सेना के कैंपों पर हमले की कोशिश की गई। सिविलियन पर हमले की कोशिश की गई। 9 तारीख को भारतीय सेना ने उनके एयरबेस पर हमला कर हमारी मारक क्षमता का परिचय कराया।
बीएसएफ ने गोली का जवाब गोले से दिया
अमित शाह ने कहा, ”हमारा ऑपरेशन सटीक था, हमारी सेना की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। हमारी सेना ने 100 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तान की जमीन पर पराक्रम दिखाया है। इस पर हमें नाज है। जब युद्ध घोषित नहीं हुआ था तब हमारे बीएसएफ ने उनकी गोली का जबाव गोले से दिया था और एक इंच भी पीछे नहीं हटे थे। बीएसएफ ने बता दिया कि जब तक वे हैं पाक एक इंच भी जमीन नहीं ले सकते हैं।” BSF ने 5 साल के अंदर ढेर सारे तकनीकी समाधान ढूंढने का प्रयास किया है और इसे जमीन पर उतारने का प्रयास किया है। जहां पर भौगोलिक विषमता एक बड़ा चैलेंज है, तो वहीं BSF तकनीकी समाधान से देश के बार्डर की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। सीमा प्रहरी हैं तो मैं चैन की नींद सोता हूं, क्योंकि अगर कुछ होगा भी तो दुश्मन देश का होगा, हमारा देश सुरक्षित रहेगा।
यह भी पढ़ें : फिर लौट आया कोरोना? हांगकांग, सिंगापुर समेत इन देशों में तेजी से बढ़ रहे केस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप