पटियाला में अमित शाह, बोले- हम 5 साल में पंजाब को करेंगे नशा मुक्त

Amit Shah in Patiala
Share

पंजाब: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Patiala) ने पटियाला में अपने संबोधन के दौरान कहा कि पंजाब में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का है क्योंकि पाकिस्तान यहां से सटा हुआ है इसलिए सत्ता ऐसी हाथों में दीजिए जो पंजाब और देश की सुरक्षा को मज़बूत करे, दुश्मनों को उंगली करने का भी मौका ना दें।

अमित शाह बोले एनडीए गठबंधन के तीन चुनाव चिह्न है।

1-कमल का फूल
2-हॉकी और गेंद
3-टेलीफोन

मैं सभी मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि तीनों में से जो भी निशान दिखे, उसके सामने वाला बटन दबाकर पंजाब में एनडीए की सरकार बनाइए।

दुश्मनों को उंगली करने का भी मौका ना दें

जनसभा में शाह ने (Amit Shah in Patiala) कहा पंजाब में NDA के 3 चुनाव चिन्ह हैं। एक कलम का निशान है, दूसरा हॉकी और गेंद है और तीसरा टेलीफोन है। मैं पूरे पंजाब की जनता को और तीनों पार्टी के हमारे कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि इन तीनों चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मोदी जी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाइए।

पटियाला में अपने संबोधन के दौरान शाह (Amit Shah in Patiala) बोले हमारी पंजाब की युवा पीढ़ी को आप नशे से मुक्त करना चाहते हैं तो एक मौका भाजपा सरकार को दे दीजिए, हम 5 साल में पंजाब को नशा मुक्त करेंगे। पंजाब को नशे से मुक्त न अकाली कर सकते हैं, न कांग्रेस कर सकती है, न केजरीवाल कर सकते हैं। जब मैं केंद्र सरकार में गृह मंत्री बना तो मेरे मन में सबसे ज्यादा चिंता थी कि पंजाब में कांग्रेस सरकार है, सुरक्षा का क्या होगा? कैप्टन साहब से बात करके मैं रिलेक्स हो गया था। देश की सुरक्षा को लेकर जितने भी मुद्दे आए, कैप्टन साहब ने कंधे से कंधा मिलाकर पूरा साथ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *