Delhi: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए अमित शाह और जेपी नड्डा, क्या हो सकती है वजह?
Delhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP)के संस्थापक कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या में बाल राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उपस्थित नहीं हो पाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। राम मंदिर समारोह में 7000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था। शाह और नड्डा ने दिल्ली में अलग-अलग मंदिरों में पूजा की, जबकि आडवाणी ज्यादा ठंड के कारण अयोध्या नहीं गए।
अमित शाह और जेपी नड्डा ने किया दिल्ली के मंदिरों में पूजा-अर्चना
राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने कल 22 जनवरी को खास प्रबंध किए थे ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को एक साथ देख सकें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता भी कल दिल्ली ही में मौजूद रहे। वे विभिन्न मंदिरों में जाकर आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखा। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडेवालान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिड़ला मंदिर में पहुंचे। मंदिर में पूजन-अर्चना करने और प्रसाद बाँटने में दोनों नेता भी शामिल हुए। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी अभी यहां पर मौजूद रहे।