कड़ी सुरक्षा के बीच बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे राज्यपाल, गर्भगृह में की पूजा अर्चना

Share

दुमका: हिंदू नववर्ष के प्रथम दिवस चैत्र मास, शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि दिन बुधवार को फौजदारी बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कड़ी सुरक्षा के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

बासुकीनाथ मंदिर में जब तक राज्यपाल पूजा अर्चना व आरती के लिए रुके रहे, तब तक आम श्रद्धालुओं की बासुकीनाथ मंदिर में प्रवेश और पूजा अर्चना पर सुरक्षा कारणों से पूर्णतः रोक लगी रही। राज्यपाल को पूजा अर्चना कराने के लिए वैदिक पंडित सारंग बाबा, पलटू बाबा, बासुकीनाथ धाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, कुणाल झा, सुमन झा, कुंदन पत्रलेख, सुधाकर झा, शोभाराम पंडा, विक्की बाबा सहित ग्यारह सदस्यीय पंडा-पुरोहितों के दल के द्वारा षोड्शोपचार विधि से पूजन व रुद्राभिषेक कराया गया।

इस अवसर पर पंडा पुरोहितों के दल ने राज्यपाल से विधिवत संकल्प कराकर बाबा बासुकीनाथ की षोडशोपचार पूजा अर्चना संपन्न करवाई और इसके उपरांत माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता की पूजा की। पूजा अर्चना के समापन पर राजपाल ने मंदिर परिसर में बाबा बासुकीनाथ की वृहत आरती भी संपन्न किया।

इसके पूर्व बासुकीनाथ वन विभाग विश्रामागार में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा, बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी आशीष कुमार, जरमुंडी बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, जरमुंडी सीओ राजकुमार प्रसाद, डीएसपी शिवेंद्र, जरमुंडी पुलिस निरीक्षक दयानंद साह, बासुकीनाथ मंदिर के पंडा तेजनारायण पत्रलेख, कुणाल झा, निगरानी समिति सदस्य दामोदर पंडा, मंदिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा, रविंद्र, अमित, कपिल पंडा, गौतम राव, उदय मंडल, सत्यवान, गुड्डू ठाकुर एवं दर्जनों अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: MP News: बुरहानपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार ने इंदौर में की आत्महत्या, पत्नी की मौत से थे तनाव में
        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *