Arvind Kejriwal: घेराबंदी के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान, ‘आतंकवादी’ दे रहा 12,400 स्मार्ट क्लासरूम
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal ने शनिवार को स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवादी वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि देश के बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कह रहे हैं. आज ये आतंकवादी भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है.
‘आतंकवादी’ कर रहा भगत सिंह के सपने साकार
सीएम केजरीवाल का कहना है कि इन दिनों कई बड़े नेता कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है. आज वही आतंकवादी 12 हजार 400 स्मार्ट क्लासरूम दे रहा है. ये आतंकवादी बाबा साहेब का सपना पूरा कर रहा है. केजरीवाल ने कहा कि नेता उन्हें आतंकी न कहें तो उन्हें वोट नहीं मिलेंगे. आज देश का युवा जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं करेगा, देश का युवा विकास के नाम पर वोट करेगा.
इंकलाब जिंदाबाद, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लोगों कह रहे हैं कि केजरीवाल ने सब फ्री कर दिया. लेकिन हम कहते हैं कि अगर किसी गरीब का मुफ्त इलाज हो रहा है तो इससे अच्छा क्या होगा. उन्होंने इस दौरान एक नारा भी दिया. कहा कि इंकलाब जिंदाबाद, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद. उन्होंने कहा कि हम देशभक्त बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये बच्चे धर्म और जाति के आधार पर वोट नहीं देंगे. बल्कि ये विकास के नाम पर वोट देंगे. इस दौरान अऱविंद केजरीवाल बोले कि फ्री शिक्षा से बढ़कर देशभक्ति और राष्ट्रवाद क्या होगा.
आगे केजरीवाल ने अपने काम को गिनाते हुए कहा कि हम नेपोलियन नहीं हैं, जो घोड़ा लेकर चला था. हम तो अच्छे अस्पताल और स्कूल चाहते हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूल में शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है. 3 लाख 7 हजार बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में एडमिट हुए हैं. पिछले 7 साल में AAP सरकार ने 20 हजार क्लासरूम बनाए हैं.