Amethi News : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर बोले मुख्यमंत्री योगी…
Amethi News : शिवरतनगंज थाना स्थित मां अहोरवा भवानी चौराहे में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मरने वालों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक किराए के मकान में रहते थे। हमला करने के बाद से आरोपी फरार हैं। जानकारी के अनुसार मृतक परिवार रायबरेली का रहने वाला है।
योगी – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस मामले में सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में @UPGovt पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।’
मृतक पर चल रहा था मुकदमा
घादसे में पुलिस की बड़ी ढिलाई सामने आई है। मृत का पूने में 18 अगस्त को रायबरेली में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने शहर कोतवाली में चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग का आरोप लगाया था। जिस पर गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर का रहने वाला है। अमेठी जिले में शिक्षक सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती और दो मासूम बच्चो की हत्या की गई है।
रायबरेली एसपी ने बताया कि अगस्त महीने में छेड़खानी के दर्ज मुकदमे में रायबरेली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दिया था। मुकदमा में वांछित व्यक्ति ही दोषी है या नहीं इस बात कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही क्लीयर किया जायेगा कि मुख्य आरोपी कौन है।
यह भी पढ़ें : Truck Accident : अनियंत्रित ट्रक से हुई 10 लोगों की मौत और 3 हुए घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप