Advertisement

अमेरिकी सेना का विमान जापान में दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत

Share
Advertisement

American Army Plane Accident: अमेरिकी सेना का एक विमान जापान में याकुशिमा आईलैंड (Yakushima Island) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान पर आठ अमेरिकी सैनिक सवार थे. जापान के कोस्ट गार्ड (Coast Guard) ने जानकारी दी कि बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर एक व्यक्ति मिला है जिसकी सांसें नहीं चल रही थीं.

Advertisement

स्थानीय मीडिया में सरकारी अधिकारियों के हवाले से ये खबर आई कि विमान के अवशेष के याकुशिमा में मिलने की संभावना है.

जापान के सरकारी मीडिया एनएचके की रिपोर्ट में कहा गया कि सीवी-22 ऑस्प्रे विमान याकुशिमा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था जिस दौरान उसके बाएं तरफ वाले इंजन में आग लग गई थी.

माना जा रहा है कि ये विमान यामागुची क्षेत्र के इवाकुनी बेस से ओकिनावा के कादेना बेस के लिए उड़ान भर रहा था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी हिरोकाज़ु मात्सुनो ने बताया विमान स्थानीय समयानुसार 14:40 बजे रडार से गायब हो गया था.

कोस्ट गार्ड का कहना है कि इसके सात मिनट बाद विमान से आपातकालीन संदेश मिला. जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *