America: चिली के जंगलों में भीषण आग, अब तक 112 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

Share

America: साउथ अमेरिका के देश चिली के जंगलों में भीषण आग लगी है। इस भंयकर प्राकृतिक आपदा में अब तक 112 लोगों की मौत हो गई है। आपदा में सैकड़ों लोगों ने अपने घर खो दिए और अब भी सैकड़ों लोग लापता हैं।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सबसे पहले वीना डेल मार और वलपरिसो शहर के जंगलों में आग लगी। ये लगातार फैल रही है। हजारों घर जल गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, आग में अपना घर खो चुके एक शख्स ने कहा- आग फैलने से हालात न्यूक्लियर बम फटने जैसे हो गए हैं। यहां कुछ नहीं बचा है। आसमान से राख बरस रही है। मेरा घर खाक हो गया। दोस्तों की मौत हो गई है। गंभीर हालत को देखते हुए राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक (gabriel borick) ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की गई है।

America: तापमान 40 डिग्री सेलसियस पहुंचा

धधकते जंगलों के चलते तापमान 40 डिग्री सेलसियस पहुंच गया है। लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं। ऐसे में लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये आग कब लगी इसकी जानकारी नहीं है। गर्म हवाओं की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। चिली के गृह मंत्री का कहना है कि तापमान में गिरावट और ह्यूमिडिटी हो जाए तो बचाव कर्मियों को थोड़ी मदद मिल जाएगी और हालात को आसानी से काबू किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:-Delhi News: CM केजरीवाल ने किया नए सरकारी स्कूलों का शिलान्यास, विपक्षी दलों पर साधा निशाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए.हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *