Ameen Sayani Death News: ‘रेडियो किंग’ अमीन सयानी का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ameen Sayani Death News in hindi
Ameen Sayani Death News: ‘रेडियो किंग’ अमीन सयानी का निधन हो गया है। बता दें, आवाज की दुनिया के फनकार कहे जाने वाले अमीन सयानी ने 91 की उम्र में अंतिम सांस ली। और दुनिया से वह अलविदा कह गए, उनके निधन की खबर ने लोगों को दुखी कर दिया है।
91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में जन्मे फेमस रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है। बता दें, उनके बेटे राजिल सयानी उनकी मौत कंफर्म की है।
20 फरवरी की शाम तोड़ा दम
हालांकि अमीन सयानी की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने पिता ने निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को उनके पिता को उनके दक्षिण मुम्बई स्थित घर पर ही हार्ट अटैक आया, जिसके बाद आनन-फानन ने उन्हें नजदीक के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मे ले गया। जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। और कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार
गौरतलब है कि अमीन सयानी पिछले काफी वक्त से अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से गुजर रहे थे। और पिछले 12 साल से पीठ दर्द की भी शिकायत थी और यही वजह है कि उन्हें चलने के लिए वॉकर का इस्तेमाल करना पड़ता था।
इनके नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
बहरहाल, अमीन सयानी ने नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही उन्होंने करीब 19,000 जिंगल्स के लिए आवाज देने के लिए भी अमीन सयानी का नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर