बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी सागर मुठभेड़ में ढेर, कई जवान घायल

Ambala
Ambala : बसपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी इनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी। वेंकट गर्ग पर 2 लाख रुपये का इनाम है। गर्ग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने यह भी धमकी दी थी कि जो भी उसके खिलाफ जाएगा उसका यही अंजाम होगा।
अंबाला के नारायणगढ़ में हाल ही में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सागर को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मुठभेड़ अंबाला के एम महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास हुई। सागर का शव छावनी के सिविल अस्पताल की पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो से तीन जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसका यही अंजाम होगा
हाल ही में नारायणगढ़ इलाके में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरबिलास रज्जूमाजरा के दो साथी घायल हुए थे। इस हत्या की जिम्मेदारी इनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी। वेंकट पर दो लाख रुपये का इनाम है। वेंकट गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने यह भी धमकी दी थी कि जो भी उसके खिलाफ जाएगा उसका यही अंजाम होगा।
मुठभेड़ में मारा गया
बता दे कि हरबिलास रज्जूमाजरा ने बीते साल हरियाणा विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीत नहीं मिली थी। बसपा नेता राधे फार्म नाम का बैंक्वेट हॉल चलाते थे। इसके साथ राजू माजरा गांव में खेती भी करते थे। बसपा नेता रज्जूमाजरा को सशस्त्र हमलावरों ने 24 जनवरी की शाम को नारायणगढ़ में गोली मार कर हत्या तर दी थी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रज्जूमाजरा अपने दो दोस्तों पुनीत और जुगल के साथ अपनी कार में जा रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। हमले में पुनीत को भी गोली लगी इस घटना का संदिग्ध सागर बुधवार को यहां से करीब तीस किलोमीटर दूर मुल्लाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के सदस्य अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप