Lok Sabha Election: पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर BJP में शामिल

Lok Sabha Election: पंजाब कांग्रेस को गुरूवार (14 मार्च) को एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद पंजाब की पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रहीं उनकी पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।
बता दें कि परनीत कौर पिछले 25 सालों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि परनीत कौर को बीजेपी पटियाला लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
Lok Sabha Election: इतिहास में पहली बार पटियाला में होगा BJP का उम्मीद्वार
बता दें कि अगर बीजेपी परनीत कौर को अपना प्रत्याशी बनाती है तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बीजेपी पटियाला सीट से चुनाव लड़ेगी। परनीत कौर की उम्र 79 वर्ष है, लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके लिए भाजपा 75 से अधिक उम्र के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारने की अपनी नीति में भी ढील दे सकती है।

‘पीएम मोदी की नीति देखकर भाजपा में हुई शामिल’
बीजेपी में शामिल होने के बाद परनीत कौर ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि ‘मैं आज बीजेपी में शामिल हो रही हूं। पिछले 25 साल से मैने लोकतंत्र के लिए काम किया है। PM मोदी जी के काम और नीति को देख कर और विकसित भारत का जो कार्यक्रम चल रहा है, उस देखकर मैनें भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। मोदी जी के नेतृत्व में ही हम अपने बच्चो और देश को सुरक्षित रखा सके। मैं मोदी जी नड्डा जी और बीजेपी का धन्यवाद करती हूं।’
ये भी पढ़ें- Punjab News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय MCMC और सर्टिफिकेशन ऑफ एडवरटाइजमेंट कमेटियों का गठन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप