लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की खुली चेतावनी- ‘अमन साहू हमारा भाई था, बदला लेंगे’

अमन साहू और अनमोल बिश्नोई
Aman Sahu Encounter : झारखंड के पलामू में दो दिन पहले पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को लेकर अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भड़काऊ बयान दिया है। वांटेड अपराधी अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमन साहू उसका ‘भाई’ था और उसके लिए वे लड़ाई जारी रखेंगे।
अनमोल बिश्नोई की धमकी – ‘जल्द सबका हिसाब होगा’
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने लिखा है कि दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ, ये हमारा भाई था और हम अपने भाई अमन साहू की लड़ाई लड़ेंगे। यह जो हुआ बहुत गलत हुआ है, जल्द सबका हिसाब होगा। पोस्ट के अंत में ‘जय बलकारी’ और ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप’ लिखकर अनमोल ने खुलेआम अपने इरादों को जाहिर किया है।अनमोल मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के अलावा अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में भी वांटेड है।
बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, जब उसे रायपुर जेल से झारखंड की राजधानी रांची ले जाया जा रहा था, तब पलामू के चैनपुर के पास उसने एसटीएफ जवान से इंसास राइफल छीनने की कोशिश की और फायरिंग की। इस दौरान जवान राकेश कुमार घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन को ढेर कर दिया।
नक्सली से गैंगस्टर बना था अमन साहू
अमन साहू झारखंड के रांची जिले के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था।
- एक समय वह हार्डकोर नक्सली था, लेकिन 2013 में उसने खुद का गैंग बना लिया।
- उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे।
- कोरबा में हुए गोलीकांड के बाद रायपुर पुलिस ने उसके 4 गैंग मेंबर्स को गिरफ्तार किया था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था कनेक्शन
अमन साहू का नाम कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ था।
- सूत्रों के मुताबिक, अमन साहू लॉरेंस को गुर्गे सप्लाई करता था और बदले में उसे हाईटेक हथियार मिलते थे।
- रायपुर के तेलीबांधा इलाके में 13 जुलाई को बिल्डर के कार्यालय पर फायरिंग में भी अमन साहू के गैंग का नाम सामने आया था।
अब, अनमोल बिश्नोई के इस भड़काऊ पोस्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पहले से ही कई संगीन अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप