All Party Meeting : आंध्र और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठी…सर्वदलीय बैठक के बाद जयराम रमेश ने बताया

Share

All Party Meeting : आज सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह शामिल हुए, वहीं कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई, प्रमोद तिवारी मौजूद थे। साथ ही तृणमूल कांग्रेस के नेता शामिल नहीं हुए थे। तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने किरण रिजिजू को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। जयराम रमेश के अनुसार, जेडीयू नेता ने बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग रखी। टीडीपी नेता इस मुद्दे पर चुप थे।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बैसाखियों पर टिकी है और संविधान, उसके मूल्यों और परंपराओं की हत्या कर रही है। जिस तरह से संविधान निर्माता बी.आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी की प्रतिमाओं को यहां से हटाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलने की बात कही। साथ ही नीट मुद्दे को भी उठाया। दरअसल 22 जुलाई से बजट सत्र शुरू होगा। 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इसके साथ छह विधेयक भी सरकार पेश करेगी। इसमें कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल, भारतीय वायुयान विधेयक 2024, बॉयलर्स बिल, रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल डिजास्टर मैनेजमेंट, फाइनेंस बिल शामिल है।

UPSC परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछे ये सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *