Independence Day: सुरक्षा इंतजामों के चलते सभी दिल्‍ली मेट्रो पार्किंग दो दिनों तक रहेगी बंद

Share

नई दिल्‍ली। स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे है। लाल किले से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए है। ताकि स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई चुक ना हो।

 इसके साथ ही मेट्रो की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर साल ही मेट्रो ट्रेन सेवाओं  से लेकर पार्किंग व्‍यवस्‍था तक में कुछ न कुछ बदलाव किए जाते है।

हालांकि इस बार भी 15 अगस्‍त की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों के चलते मेट्रो की सभी पार्किंग को बंद करने का फैसला किया गया है।

 दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की मेट्रो स्‍टेशनों पर गाड़ियों को पार्क करने के लिए बनीं पार्किंगों को बंद रखा जाएगा।

डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 14 अगस्‍त,शनिवार को सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्‍त रविवार को दोपहर दो बजे तक सभी मेट्रो स्‍टेशनों के नीचे बनीं पार्किंग बंद रहेंगी। डीएमआरसी का कहना है कि ऐसा स्‍वतंत्रता दिवस के कारण सुरक्षा व्यवस्था के तहत किया गया है। हालांकि इस दौरान मेट्रो ट्रेन सेवा सुचारू रूप से चलती रहेगी।

बता दें कि स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था का खासतौर पर ध्‍यान रखा जाता है। सभी सुरक्षा एजेंसियां मेट्रो स्‍टेशनों से लेकर किसी भी प्रकार की परिवहन सेवा को लेकर सतर्क रहती हैं। इस दिन देश के प्रधानमंत्री लालकिले पर तिरंगा फहराते हैं और देश के नाम संबोधन देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें