Aligarh: निर्वस्त्र हालत में बेहोश पड़ी मिली महिला, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Aligarh: निर्वस्त्र हालत में बेहोश पड़ी मिली महिला, शिनाख्त में जुटी पुलिस
Aligarh: अलीगढ़ में मक्का के खेत में सोमवार को एक अज्ञात महिला निर्वस्त्र बेहोश हालत में पड़ी मिली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर घायल अवस्था में पड़ी मिली युवती की शिनाख्त करने में जुटी है.
महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जिले बरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके में रविवार को दरिंदों ने एक महिला के साथ सारी हदें पर करते हुए उसे निर्वस्त्र कर बेहोशी हालत में मक्का के खेत में छोड़कर चले गए. इस दौरान खेतों में काम कर रहे किसानों को जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बेहोशी हालत में देखकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर महिला की शिनाख्त करने में जुटी है.
महिला को अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं मामले में सम्बन्ध में ग्रामीण गजेंद्र ने बताया कि मक्का के खेत में एक बॉडी पड़ी हुई थी. जिसकी सांसें चल रही थी रास्ते से हम रास्ते हम रास्ते से निकाल कर जा रहे थे. तो उसके रोने की आवाज आ रही थी. यह कोई भट्टे पर काम करने वाली मजदूर दिखाई देती हैं. वह नग्न अवस्था में पड़ी हुई मिली थी. उसके शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था. इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए मेडिकल भिजवाया है.
सीओ सर्जन सिंह ने कही ये बात
इस मामले में बरला सीओ सर्जन सिंह का कहना है कि बरला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात महिला अचेत अवस्था में मिली थी. उसके विषय में आज JN मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम से बातचीत की गई. डॉक्टरों ने बताया कि महिला का सीटी स्कैन नॉर्मल है. अभी तक की जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. महिला का लीवर पूरी तरह से डैमेज है जिसकी वजह से वह बेहोश हो गई. महिला के इलाज का हर संभव प्रयास किया जा रहा है और महिला की शिनाख्त के लिए चार टीमें में गठित कर दी गई है. शीघ्र ही उसकी उसकी पहचान कर मामले का अनावरण किया जाएगा.
रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप