अलीगढ़ होगा हरिगढ़, मैनपुरी बनेगा मयन नगर? UP सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शहरों और स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का मानना है कि इन शहरों के नाम उनकी वास्तविक संस्कृति के मुताबिक होना चाहिए। साथ ही तर्क ये भी है कि मुगल काल में जिस तरह जबरन कुछ जगहों के मुगल बादशाहों के अनुसार कर दिए गए थे, उन्हें अब भारतीय संस्कृति के संदर्भ में बदला जाए।

अलीगढ़ शहर का नाम बदलकर किया जाएगा ‘हरिगढ़’?

अलीगढ़ के स्थानीय निकाय प्रमुख ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने के प्रस्ताव को जिला पंचायत ने सोमवार को एक बैठक में मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार को ये प्रस्ताव भेजा गया है। अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्षा विजय सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को कहा- ‘हमने सोमवार को जिला पंचायत बोर्ड के साथ बैठक की थी। बैठक में कुछ प्रस्ताव पास हुए, पहला प्रस्ताव अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का था। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। हमने इसे सीएम को भेज दिया है, मुझे उम्मीद है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी’।

इस बैठक को लेकर अलीगढ़ जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने एएनआई से अपनी बातचीत में कहा- ‘सोमवार की बोर्ड बैठक के बाद अलीगढ़ जिला पंचायत के सदस्यों ने अलीगढ़ का नाम ‘हरिगढ़’ करने का प्रस्ताव किया है। हम संबंधित विभाग को प्रस्ताव की सूचना देंगे’।

मयन ऋषि की नाम पर होगा मैनपुरी का नामकरण?

इसी तर्ज पर मैनपूरी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत प्रमुख अर्चना भदौरिया ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ पहली बार बैठक की अध्यक्षता की, जिन्होंने सर्वसम्मति से मैनपुरी का नाम बदलकर मयन नगर करने का एक प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा- ‘मैनपुरी जिले का नाम मयन ऋषि के नाम पर रखा गया था। यह प्रस्ताव भाषाई त्रुटियों को दूर करने के लिए किया गया है’।

बीते सालों में योगी सरकार ने कई शहरों और स्थानों के नाम बदलें हैं। सरकार का कहना है वे आगे भी ऐसे शहरों व स्थानों का नाम बदलते रहेंगे जिनका नाम उनके वास्तविक संस्कृति से मेल न खाता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *