Aligarh: पत्नी ने पति पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस ने दर्ज की FIR
अलीगढ़ के फरीदपुर गांव में कुछ माह पहले मुस्लिम समुदाय की एक युवती ने हिंदू युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। फिलहाल वह हिंदू परिवार में रह रही है। इस परिवार का आरोप है कि उक्त युवती एवं उसके परिवार के लोग युवक पर धर्म परिवर्तन अपनाने का जबरन दबाव बना रहे हैं। जबकि युवक धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी नहीं है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
इसकी जानकारी होने पर करणी सेना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के पक्ष में अधिकारियों से बात करती हुए इसका जोरदार विरोध किया है। वहीं पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर मुस्लिम समुदाय के 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित ने बताई आप बीती
गांव फरीदपुर निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दिसंबर 2022 में उसने गांव जल्लूपुर सीहोर निवासी मुस्कान नाम की मुस्लिम युवती के साथ विवाह किया था, जिसको लेकर मुस्कान के परिवार वालों ने झूठे आरोप लगाकर थाना अकराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने कोर्ट में मुस्कान के बयान दर्ज कराए, जहां मुस्कान ने अपनी मर्जी से विवाह करना स्वीकार किया था। अजय कुमार ने बताया कि “इस पर कोर्ट ने आदेश किया है कि वह हमारे साथ रहेगी तभी से वह हमारे घर में अच्छी तरह रह रही है पर गांव में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के कारण कुछ अन्य महिलाओं के बहकावे में आकर पिछले 15 दिनों से मुस्कान इस जिद पर अड़ी है कि हमारा पूरा परिवार या तुम मुस्लिम धर्म अपना लें नहीं तो वह उनके साथ नहीं रहेगी।”
उसने बताया कि “इसकी शिकायत हमने मुस्कान के परिजनों से की तो वह भी हमारे ऊपर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे, जिसकी जानकारी किसी ने करणी सेना के पदाधिकारियों को दे दी हिंदू परिवार पर जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने की जानकारी होने पर करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान अपने तमाम साथियों के साथ मिलकर सीओ बरला सर्जना सिंह से हिंदू परिवार पर किए जा रहे अत्याचार की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में संबंध क्षेत्र अधिकारी बरला सर्जना सिंह ने बताया की “धर्म परिवर्तन करने के विषय में एक महिला का वीडियो वायरल होने पर थाना क्रमांक पुलिस ने पहलू की जांच की जबकि दोनों युवक युवती अलग-अलग धर्म के हैं। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर प्राप्त कर विभिन्न धाराओं में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।”
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP News: कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत