अलीगढ़ : हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदा, दो घायल

Share

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे युवकों को रौंद दिया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना थाना गभाना के भरतरी इलाके की है। फिरोजाबाद से 21 लोगों का एक जत्था हरिद्वार में कावड़ से गंगाजल लाने गया था। यह जत्था पैदल ही निकला था। हरिद्वार से यह लोग वापस लौट रहे थे। .वहीं थाना गभाना के भरतरी के पास दिल्ली – कानपुर हाईवे पर अलीगढ़ की ओर से जा रहे ट्रक ने हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे युवकों पर चढ़ा दिया। फिरोजाबाद के लतीफपुर इलाके के 21 लोग कावड़ यात्रा पर निकले थे। यह लोग हरिद्वार पैदल यात्रा कर के गए थे। वहीं यह जत्था हरिद्वार से कांवड़ लेकर फिरोजाबाद के लिए लौट रहे थे।

इस बीच थाना गभाना के भरतरी इलाके के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को रौंदा। इस घटना में हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे कृष्ण वीर सिंह और राहुल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं, अन्य कावड़ियों द्वारा तत्काल नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने दोनों का इलाज किया। कावड़िये 21 जुलाई को फिरोजाबाद के लतीफपुर गांव से 21 व्यक्तियों के साथ हरिद्वार कावड़ लेने गए थे। वही हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान अलीगढ़ के गभाना इलाके में एक्सीडेंट हुआ।

ये भी पढ़ें: UP: सड़क दुघर्टना में घायल युवक की असप्ताल में हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *