Aligarh News: नगर निगम द्वारा की जा रही वसूली से परेशान ई-रिक्शा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन
Aligarh News: अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा चालकों से की जा रही वसूली के विरोध में आज(10 जनवरी) हजारों ई रिक्शा चालकों ने नगर निगम के गेट पर ई-रिक्शा खड़ा कर उग्र प्रदर्शन किया है। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए मांगे पूरी न होने तक प्रदर्शन किए जाने की बात कही है। भारी मात्रा में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन देख पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई और नगर निगम के गेट पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारी ई-रिक्शा चालकों ने जमकर नारेबाजी की है।
ये भी पढ़ें: Amroha News: कमरे में जल रही अलाव बनी काल, 5 बच्चों ने गंवाई जान
जानकारी देते हुए ई रिक्शा चालकों ने कहा कि हम लोग प्रतिदिन 400 से ₹500 कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। हमारे ई-रिक्शा को पास करने के नाम पर पहले आरटीओ विभाग हमसे पैसे लेता है और फिर नगर निगम हमसे अलग से पैसे वसूलता है। जिसके चलते हमें परेशानियां होती हैं और हम अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाते हैं। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि हम ई-रिक्शा चालक नगर निगम से परेशान हो चुके हैं। इसी वजह से आज ये प्रदर्शन करना पड़ा है।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK