अलीगढ़: संदिग्ध अवस्था में युवक का शव लटका मिला, जानें पूरी खबर

Image is used for Representative purpose only.
अलीगढ़ में सोमवार को युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पिता ने बताया कि बेटे से आखरी बार मोबाइल पर बात हुई थी। तब बेटे ने बताया कि यह लोग दारू बहुत पिला रहे हैं और मुझे मार देंगे । वही पिता ने चार लोगों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना थाना सासनी गेट क्षेत्र के आगरा रोड स्थित सिंघल धर्म कांटे के पास का है।
मृतक के पिता अब्दुल रहमान ने बताया कि मेरे पास बेटे इब्ने हसन का मोबाइल आया था। उसने बताया कि मुझे दारु बहुत पिला दी गई है और अब मैं बचूंगा नहीं। इब्ने हसन ने बताया कि कुछ देर में मुझे मार दिया जाएगा और इस समय गभाना के पास हूं। वही पिता अब्दुल रहमान ने कहा कि बेटा तू जहां भी है मैं ढूंढ लूंगा। जब पिता अब्दुल रहमान ने बेटे से उसके एड्रेस पूछा तो बेटे इब्ने हसन से मोबाइल छीन लिया गया और फिर पिता अब्दुल रहमान की बेटे से बात नहीं हुई।
पिता अब्दुल रहमान ने बताया कि मेरे बेटे के मारने में 4 लोग शामिल है जिसमें राजेश, हरि दर्शन, यादव और जाटव शामिल है। हालांकि इब्ने हसन की हत्या कहां हुई अभी यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन मृतक का शव आगरा रोड स्थित हसन मोटर्स के कार्यालय में लटका हुआ मिला है। युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। पिता अब्दुल रहमान ने बताया कि मेरे बेटे को मारने की पहले भी धमकी मिली है। वहीं घटना को लेकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और फॉरेंसिक टीम तत्वों की संग्रह करने में जुट गई है बताया जा रहा है कि ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया है ।